Form Labour
Print
उत्तराखण्ड भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम, 1996
का प्रगति विवरण।
क्रमांक अधिनियम के प्रवर्तन का विवरण कुमायूँ क्षेत्र गढ़वाल क्षेत्र योग
1- अधिनियम के अन्तर्गत किये गये निरीक्षणों की संख्या। 388 94 482
2- अब तक प्राप्त सैस की धनराशि। 4,62,06,452.00 21,39,51,904.00 26,01,58,356.00
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों का प्रगति विवरण।
क्रं॰सं॰ क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी/
सहायक श्रम आयुक्त जनपद का नाम पंजीकृत श्रमिकों की अद्यतन संख्या
(1) (2) (3) (5)
1- हल्द्वानी नैनीताल 267
अल्मोड़ा 131
बागेश्वर 09
पिथौरागढ़ 209
योग 616
2- ऊधमसिंहनगर चम्पावत 11
ऊधमसिंहनगर 599
योग 610
3- हरिद्वार हरिद्वार 1469
पौड़ी गढवाल 150
रूद्रप्रयाग 1180
चमोली 425
योग 3224
4- ऋषिकेश टिहरी गढवाल 235
उत्तरकाशी 35
योग 270
5- देहरादून देहरादून 456
योग 456
6- नगर पलिका परिषद, जसपुर, ऊधमसिंह नगर 40
महायोग:- 5216
अब तक कुल 5216 निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें से नैनीताल जनपद में 13; पिथौरागढ़ जनपद में 20; उत्तरकाशी जनपद में 25; ऊधमसिंह नगर में 10 तथा देहरादून जनपद में 30 निर्माण श्रमिकों द्वारा अपना अभिदाय जमा करके पंजीयन का नवीनीकरण कराया गया है। जनपद नैनीताल में 13; जनपद पिथौरागढ़ में 19 तथा जनपद देहरादून में 12 नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों द्वारा टूल किट के रूप में लाभान्वित किये जाने हेतु आवदेन किया गया है, जिनमें से जनपद नैनीताल में 08 निर्माण श्रमिकों को टूल किट से लाभान्वित किया गया है।